ऑल इंडिया गद्ददी समाज की दिल्ली यूनिट की मीटिंग
दिनाक 28 फ़रवरी 2016 को ऑल इंडिया गद्ददी समाज की दिल्ली यूनिट की मीटिंग रज्जाक साहब गर्ल्स स्कूल नूर नगर, जामिया नगर नई दिल्ली मे हुई.मीटिंग में वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए समाज में फेलती बुराई को दुर करने समाज मे शिक्षा के प्रचार-प्रसार ओर समाज को सरकारी स्कीमओ की सही जानकारी देने की बात कही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया गद्दी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद दाऊद अहमद रहे। जबकि अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जनाब सबीउल हसन ने की ओर मीटिन का संचालन प्रदेश के सेक्रेटरी जनाब सलाउद्दीन ने किया सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में तालीम की विशेष जरूरत है।
मीटिग मे सेंट्रल कमेटी, ओर राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, स्टेट कमेटी के पदाधिकरियों ने हिस्सा लिया.
मीटिंग मे निम्न प्रस्ताव पारित हुये.>
1. मीटिंग मे गद्ददी समाज की शिक्षा एव विकास हेतु विचार-विमर्श हुआ तथा इस के उतथान व एकता के लिये एक सफल रणनीति बनाने का फेसला हुआ2. वेलफ़ैर फ़ंड के लिये धन जमा करना की रणनीति बनाने का फेसला हुआ
a. लाइफ टाइम सदस्यता के माध्यम से (Rs. 2000/-)
b. डोनर सदस्यता के माध्यम से (मिनिमम Rs. 10000/- / maximum no limit)
c. एक्टिव मैम्बरशिप के माध्यम से (Rs. 50/-) ऑल कम्यूनिटी मेम्बर्स
d. सिम्पल मैम्बरशिप के माध्यम से (Rs. 25/-) ऑल कम्यूनिटी मेम्बर्स
3. मीटिंग मे ऑल इंडिया गद्ददी समाज दिल्ली यूनिट का बैंक अकाउंट ओपन करने का फेसला हुआ तथा बैंक का संचालन दिल्ली यूनिट के प्रेसिडेंट कोषा अध्यक्ष व महामंत्री मे से किन्ही दो के हस्ताक्षर से होगा
4. समाज के गरीब लोगो की सहायता करने का भी फेसला हुआ (Marriage/ medical)
5. ऑल इंडिया गद्दी समाज की एक वेबसाइट बनाना
6. समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करना
7. समाज मे सरकारी स्कीमो की जानकारी देना
8. समाज के गरीब लोगो की मदद करना
9. समाज मे बुराइयों को दूर करने की कोशिश करना
10. समाज की सभी स्टेट कमेटी ओर सेंट्रल कमेटी से समन्वय करना
11. समाज को उच्च शिछा के लिए प्रेरित करना
12. समाज को ऋण से ओर बहुत ज्यादा दहेज ना देने के लिए प्रेरित करना
13. दिल्ली यूनिट के सभी पदाधिकारीयो एव एक्टिव मैम्बर की हर 6 महीने मे मीटिंग करना.