ऑल इंडिया गद्दी समाज के अध्यक्ष का मैसेज

वक्त की जरूरत है की हम समाज मे फैली बुराईयो को दूर करे

ऑल इंडिया गद्दी समाज की शुरूवात आज से 35 साल पहले (1981) गद्दी मुस्लिम समाज तहरीक के बानी पहले कोमी सदर मरहुम अब्दुर रज्जाक साहब ओर दुसरे सदर मरहुम नूर मोहम्मद साहब ओर अब्दुल गफ्फार साहब ओर हरदोई के रहने वाले जनाब नन्नुह खान साहब,जनाब हैदर साहब, जनाब मेहंदी हसन साहब ओर जनाब अथर साहब ने शुरूवात की ओर गद्दी बिरदरी को एक मच पर लाने के लिये काफी मेहनत की तीसरे सदर अलाउद्दीन साहब की लगातार कोशिशों से मध्यप्रदेश मे गद्दी बिरदरी को ओबीसी का दर्जा हासिल हुआ इन सब की मेहनत का नतीजा हे की आज गद्दी मुस्लिम बिरदरी देश के कोने कोने मे जानी जाती हे ओर आज गद्दी मुस्लिम समाज एक मंच पर आ गया हे ओर हर स्टेट मे कमेटी बन गयी हे ओर कुछ स्टेट मे बननी बाकी है।

हकीकत यह है कि अल्लाह किसी कौम के हाल नहीं बदलता जब तक वह खुद अपने आपको नहीं बदल देती। रअद- 13: 11

आज वक्त की जरूरत हे की हम समाज मे फैली बुराईयो को दूर करे। दहेज जेसी बुराई यूपी मे सबसे ज्यादा फैलती जा रही हे हमे सीख लेनी चाहिए राजस्थान ओर मध्यप्रदेश के बिरदरी के लोगो से जिन्होने दहेज जेसी बुराई को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। राजस्थान ओर मध्यप्रदेश मे लड़के वालो ओर लड़की वालो से 40,000/- 40,000/- हजार- रूपये लेकर 60 से 100 शादी एक साथ कराई जाती है ओर जरूरत का सारा समान दिया जाता हे.

हमे समाज मे फेली बुराईयो को दूर करना हे अपने बच्चो को तालीम देनी हे ओर समाज के सभी लोगो को साथ लेकर चलना हे, ओर समाज के गरीब लोगो ओर समाज के होनहर तलबा की मदद करनी है इसके लिये हमे एक वेलफ़ैर फ़ंड बनाना है जिसमे समाज के लोग 50/- रुपये हर महीने अपनी अपनी स्टेट कमेटी मे जमा करे जिसे हम अपने भाइयो ओर होनहार तलबा की मदद कर सके.

आखिर मै ऑल इंडिया गद्दी समाज की वैबसाइट को शूर करने के लिए सभी पदधिकरियों/ गद्दी बिरादरी के सभी भाइयो को मुबारकबाद देता हु ओर खास तोर जनाब अब्दुल हक, मोहम्मद इलियास , ओर मोहम्मद दानिस (दिल्ली) को मुबारकबाद देता हु जो अपने वक्त की परवाह न कर के मूसलसल वैबसाइट बनाने के काम मे लगे रहे।

दाऊद अहमद
अध्यक्ष
ऑल इंडिया गद्दी समाज
एक्स-एम.पी. & एम.एल.ए.(यू.पी)