ALL INDIA GADDI SAMAJ DELHI UNIT OBJECTIVES

ऑल इंडिया गद्दी समाज के उद्देश्य

1. पूरे हिंदुस्तान मै 31 दिसंबर को गद्दी डे के रूप मे मनाया जाएगा ( ऑल इंडिया गद्दी समाज के पहली मीटिंग 31.12.1983 को हुई थी इस लिये इस दिन को गद्दी डे के रूप मे मनाने का फेसला लिया गया)
2. शिक्षा पर जायद ध्यान दिया जाये दुनियावी ऑर इस्लामिक दोनों
3. बिरादर की मद्दत के लिये एक राष्ट्रीय कोष बनाया गाया ( BANK OF BARODA, B. N. ROAD, LUCKNOW,UP, Account No-77320100003289,IFSC CODE-BARB0VJBNRO)
4. मदद जिनको की जाये उनका नाम सार्वजनिक न किया जाये
5. गद्दी बिरादरी के पड़े लिखे लड़के ओर लड़कियो की शादी बिरादरी मे ही की जाये
6. शादी के समय जिस तरहा से मस्जिद ओर मंदरसे को कुछ पेसे दीये जाते है उस ही तरहा गद्दी राष्ट्रीय कोष के लिये भी कुछ पैसे अपनी मर्जी से दिये जाये
7. लड़कियो की शादी जिस तरहा से लोकडाउन मे कम आदमियो को बुलाकर की गाई उस तरहा से आगे भी की जाये
8. लड़के ओर लड़कियो की शादी के लिये राजस्थान मॉडल को अपनाया जाये ऑर जो लड़कियो ससुराल मे हुए लड़ाई झगड़े की वजहा से अपने घर पर है दोनों परिवारों के बीच बात करके इस परेशानी को खतम किया जाये
9. गद्दी समाज का अमीर तबका बिरादरी के लोगो की मद्दत करने के लिये आगे आए
10. गद्दी समाज मै पहली सभी गैर जरूरी रस्मों को खतम किया जाये ऑर गद्दी समाज को मजबूत करने के लिये हर शहर कस्बा’ ऑर हर गाँव के लोगो को जिला ऑर युवा कमेटी मे शामिल किया जाये
11. गद्दी समाज के छात्र ओर छात्राओ को मोटिवैट करने के लिये गद्दी समाज के लोगो का एक ग्रुप बनाया जाये
12. समय- समय पर छात्र ओर छात्राओ की होसला अफजाई के लिये प्रोग्राम आयौजित किये जाये।